WhatsApp New Privacy Policy : WhatsApp (वाट्सऐप) ने जबसे अपनी नई Privacy Policy का ऐलान किया तबसे उसके यूजर्स की संख्या में कमी आने लग गई| यूजर्स WhatsApp छोड़कर अन्य सोशल मीडिया जैसे सिग्नल और टेलीग्राम ऐप पर शिफ्ट होने लग गए जिससे WhatsApp की चिंता बढ़ गई और उसे बैकफुट पर आना पड़ गया| WhatsApp को डर सता गया कि नई Privacy Policy कहीं उसके लिए घाटे का सौदा न साबित हो जाये क्योंकि इस Privacy Policy के चलते उसके यूजर्स उसको छोड़ रहे हैं जो कि उसके लिए बेहद चिंताजनक है| बतादें कि, WhatsApp फेसबुक के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स रखने वाला सोशल मीडिया ऐप में शुमार है लेकिन अब वह अपनी नीतियों के चलते वह अपनी कंडीसन बिगाड़ने की ओर अग्रसर लग रहा है| आपको जानकारी ये भी दे दें कि WhatsApp पर फेसबुक का ही हक़ है| फेसबुक ने 2014 में 19 बिलियन डॉलर में वॉट्सऐप का अधिग्रहण किया था|
अब 8 फरवरी के बाद नहीं बंद होगा अकाउंट…
WhatsApp अपने सभी यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भेज रहा था जो कि Privacy Policy Update की थी| WhatsApp इस नोटिफिकेशन में बता रहा था कि वह कैसे New Privacy Policy के तहत आपके डेटा को स्टोर करेगा| इसके साथ ही WhatsApp ने इस नोटिफिकेशन में साफ़-साफ यह कहा था कि जो यूजर New Privacy Policy से सहमत होगा सिर्फ वही WhatsApp इस्तेमाल कर पायेगा| WhatsApp ने 8 फरवरी 2021 तक सहमत होने का टाइम दिया था इसके बाद सहमत न होने पर अकाउंट को डिलीट करने वाली बात कही थी| मगर फ़िलहाल अब WhatsApp अपनी बात से पीछे हट गया है| WhatsApp ने New Privacy Policy पर यूजर्स की नाराजगी को देखते हुए बैकफुट पर आकर अब यह घोषणा की है कि अब 8 फरवरी के बाद किसी का अकाउंट डिलीट या सस्पेंड नहीं किया जायेगा|इसके साथ ही New Privacy Policy अभी लागू नहीं की जाएगी| अब New Privacy Policy को मई या उसके बाद लागू किया जा सकता है| तबतक यूजर्स में New Privacy Policy को लेकर जो भी भ्रम और डर है उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी| WhatsApp का ये भी कहना है कि पॉलिसी के अंतर्गत किसी के भी अकाउंट को हटाने की योजना नहीं बनाई गई है और निश्चिंत रहें भविष्य में भी ऐसी कोई योजना नहीं है।
We will make sure users have plenty of time to review and understand the terms. Rest assured we never planned to delete any accounts based on this and will not do so in the future.
— WhatsApp (@WhatsApp) January 15, 2021
WhatsApp New Privacy Policy को लेकर लगातार दे रहा है सफाई…
प्राइवेसी से जुड़ा नोटिफिकेशन भेजने के बाद से फजीहत झेल रहा वॉट्सऐप अखबारों और सोशल मीडिया आदि के जरिए सफाई पेश कर रहा है कि New Privacy Policy से यूजर्स को डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और न ही उसका गलत उपयोग होगा| वॉट्सऐप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कहा है कि इससे दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ होने वाली निजी चैटिंग प्रभावित नहीं होगी।वॉट्सऐप का कहना है कि नई पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है। यूजर्स के चैट पहले की तरह एंड.टू.एंड एंक्रिप्शन के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जितना डेटा पहले से फेसबुक का साथ शेयर किया जाता है उतना ही अभी होगा| हम इस बात की जानकारी नहीं रखते कि कौन किसे मेसेज या कॉल कर रहा है। हम आपके द्वारा शेयर की गई लोकेशन भी नहीं देख सकते और ना ही फेसबुक के साथ हम आपके कॉन्टैक्ट्स शेयर करते हैं।
Our privacy policy update does not affect the privacy of your messages with friends or family. Learn more about how we protect your privacy as well as what we do NOT share with Facebook here: https://t.co/VzAnxFR7NQ
— WhatsApp (@WhatsApp) January 12, 2021
We want to address some rumors and be 100% clear we continue to protect your private messages with end-to-end encryption. pic.twitter.com/6qDnzQ98MP
— WhatsApp (@WhatsApp) January 12, 2021