गर्दन की काली लाइन, मस्से संकेत हो सकते हैं गंभीर बीमारी के।
गर्दन पर काली लाइन और मस्से प्रीडायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।
इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ने से गर्दन का रंग काला पड़ता है।
एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स से त्वचा पर काले धब्बे और मस्से होते हैं।
मस्से और गर्दन का कालापन डायबिटीज और हाई ट्राइग्लिसराइड्स से जुड़ा है।
ब्लड शुगर टेस्ट कराना चाहिए यदि गर्दन पर कालापन और मस्से दिखें।
बेहतर खानपान, व्यायाम, और लाइफस्टाइल से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।
हेल्दी डाइट, स्ट्रेस कम करना और अच्छी नींद जरूरी है।