By rochita
नियमित रूप से छंटाई पौधों की नियमित छंटाई करने से भी उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है.
सही मात्रा में पानी देना पौधों को जरूरत के मुताबिक पानी देना चाहिए. न ज्यादा न कम।
पर्याप्त रोशनी पौधों को बढ़ने के लिए रोशनी की जरूरत होती है. उन्हें ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त सूरज की रोशनी मिले.
नाइट्रोजन युक्त खाद पौधों को स्वस्थ बनाने के लिए नाइट्रोजन युक्त खाद देना अच्छा होता है.
मिट्टी की जांच करें सबसे पहले, मिट्टी की जांच करें. यह सुनिश्चित करें कि मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर है.
कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल करें कॉफी की पिट्टी में नाइट्रोजन होता है जो पौधों के लिए जरूरी है. इसे मिट्टी में मिलाने से पौधे हरे-भरे और स्वस्थ बढ़ते हैं.
चावल का पानी चावल के पानी पौधों की जड़ों में डालें. यह एक पोटैशियम फर्टिलाइजर की तरह काम करेगा