सुबह जल्दी उठने का मन नहीं करता? आलस से छुटकारा पाने के 5 टिप्स।
पानी पिएं: सुबह उठते ही पानी पिएं, जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहे और बाउल मूवमेंट में सुधार हो।
हल्की स्ट्रेचिंग करें: सुबह की हल्की स्ट्रेचिंग से मांसपेशियों की अकड़न दूर होती है और मूड बेहतर होता है।
मेडिटेशन करें: शांत जगह पर मेडिटेशन करें, जिससे फोकस बढ़े और तनाव कम हो।
दिन प्लान करें: दिनभर के काम की लिस्ट बनाएं और प्रायोरिटी सेट करें।
हेल्दी ब्रेकफास्ट करें: हेल्दी ब्रेकफास्ट से एनर्जी मिलेगी और गैस या एसिडिटी की समस्या कम होगी।
रूटीन फॉलो करें: एक स्थिर सुबह की आदत से दिन बेहतर बनाएं।
तनाव घटाएं: मेडिटेशन और सही योजना से मानसिक तनाव कम करें।