By rochita
पोटैटो टॉरनेडो बनाने के लिए आलू को पीलर से अच्छे से छील लें. आलू को एक स्टिक पर लगाएं और चाकू से छल्लेनुमा स्पायरल कट में काट लें.
एक बर्तन में सार मसाले डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस बेटर को आलू पर अच्छे से लगाएं.
कड़ाही को गैस पर चढ़ाएं. इसमें तेल डालकर उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख दें.
आंच को मीडियम और हाई करें. इसमें स्टिक सहित स्पायरल को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें.
इसे कड़ाही से बाहर निकालें. लीजिए तैयार हैं आपके पोटैटो टॉरनेडो.
पोटैटो टॉरनेडो को टोमैटो केचअप या हरी चटनी के साथ खाएं.
आप इस पर क्रीम भी डालकर गार्निश कर सकते हैं.