पुरानी साड़ी को फिर से कर सकते है ऐसे इस्तेमाल

By rochita

फ्रॉक सूट एक परफेक्ट एथिनिक ड्रेस है, जिसकी कीमत हजारों में होती है। आप चाहें तो पुरानी साड़ी की मदद से मदद से फ्रॉक सूट बनवा सकती हैं।

लहंगा तैयार करने के लिए आपको शिफॉन और बनारसी की या नेट की पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए।

 दुपट्टे को हैवी लुक के लिए सिल्क की साड़ी का इस्तेमाल करें, बनारसी सिल्क की दुपट्टा बनने के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन है।

लॉन्ग स्कर्ट पहनना पसंद है तो आप उसकी मदद से साड़ियां भी तैयार करवा सकती हैं।

सूट के हेमलाइन, नेकलाइन और स्लीव्स के लिए आप कॉन्ट्रास्ट पैचवर्क बॉडर्स का भी यूज़ कर सकती हैं। वहीं सलवार और दुपट्टे के लिए आप कोई दूसरी मैचिंग साड़ी यूज़ कर सकती हैं

अपनी पुरानी कॉटन साड़ियों को उठाएं और इससे बनवाएं एक खूबसूरत सी मैक्सी ड्रेस।

आप किसी पुरानी शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी से एक खूबसूरत काफ्तान कुर्ता बनवा सकती हैं।