By rochita

 घर पर ऐसे बनाये जापानी की फेमस वेजिटेबल सुशी

जापानी डिश सुशी बनाने के लिए  सबसे पहले एक बर्तन में चावल उबाल लें.

उबले हुए चावल में सिरके को अच्छी  तरह मिक्स करे 

  इसके बाद नोरी शीट्स लें. बाजार में नोरी शीट्स आसानी से मिल जाती हैं.

एक नोरी शीट लें और इसे समतल जगह पर बिछा दें.इसके बाद नोरी शीट पर चावल की एक परत बनाते हुए बिछा दें.

शीट के दोनों किनारों पर थोड़ी जगह छोड़ दें जिससे रोल करने के दौरान परेशान न आए.

अब एवोकाडो, गाजर, शिमला मिर्च को काटें और उन्हें चावल के ऊपर फैला दें.

 इसके बाद चीनी डालें और एक तरफ से नोरी शीट्स को रोल करते हुए लपेटते जाएं और पूरा रोल तैयार कर लें.

रोल अच्छी तरह से बन जाने के बाद चाकू लें और उसे पानी से गीला करते हुए के वेजिटेबल सुशी के टुकड़े काट लें.

स्वाद और पोषण से भरपूर वेजिटेबल सुशी बनकर तैयार है.