By rochita 

इस तरीके से बनाइए वेज फ्राइड राइस।

इस तरीके से बनाइए वेज फ्राइड राइस इस तरीके से बनाइए वेज फ्राइड राइस।

सबसे पहले प्याज को छीलकर धूल लेंगे और बारीक काट लेंगे |

गैस ऑन करके कड़ाई में 1 टेबलस्पून आयल डालकर मूंगफली को आधा मिनट के लिए भून लेंगे |

उसके बाद मूंगफली को एक कटोरी में निकाल लेंगे और कड़ाई में फिर से आयल डालकर गरम होने देंगे

आयल गरम होने के बाद जीरा डाल देंगे जीरा चटकने के बाद बारीक कटा प्याज, करी पत्ता, हरी मिर्च डालकर प्याज को ब्राउन होने तक भून लेंगे |

इसके बाद हल्दी पाउडर डालकर चावल को हलके हाथ से मसल कर डाल देंगे |

कभी कभी चावल आपस में चिपके होते है, इसलिए बहोत ज्यादा नहीं मसलना है इतना ही मसलना है चावल अलग अलग हो जाये |

साथ में नमक डालकर अच्छे से मिलाकर 1 मिनट तक भूनेंगे | ऊपर से भुना हुआ मूंगफली अच्छे से मिला देंगे और गैस बंद कर देंगे |

चावल फ्राई हो गया है सर्विंग प्लेट में निकालकर सर्व करें |