By rochita

उत्तराखंड के इस गांव में उठाएं शानदार ट्रैक्स का लुत्फ

चमोली उत्तराखंड राज्‍य के चमोली जिले से 13 किमी की दूरी मंडल नाम का एक गांव है। जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

रुद्रनाथ ट्रेक यहां का रास्ता हरे-भरे घास के मैदानों और गढ़वाल हिमालय की धरती से होकर गुजरता है। मंडल गांव से रुद्रनाथ ट्रैकिंग करते वक्त आप अनुसूया देवी मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

अनुसूया देवी मंदिर ट्रेक उत्तराखंड के लोगों की संस्कृति में अनुसूया देवी मंदिर का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए अपनी यात्रा के दौरान इस जगह के दर्शन जरूर करें।

कल्पेश्वर ट्रेक मंडल की यात्रा करने के दौरान कल्पेश्वर ट्रेक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह ट्रेक मंडल गांव से हंसा बुग्याल से शुरू होकर रुद्रनाथ तक जाता है।

मंडल कब जाएं मंडल एक हिल स्टेशन है, जहां आप सालभर में कभी भी जा सकते हैं। लेकिन यहां घूमने का सबसे अच्‍छा समय अक्टूबर से लेकर अप्रैल के बीच है। इस समय आप यहां के मौसम को एन्जॉय कर सकते हैं।

चोपता चोपता भी रुद्रप्रयाग जिले में एक छोटा सा गांव है। आप चाहें तो मंडल गांव से चोपता के रास्ते पर भी ट्रेक कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान मंडल गांव की बर्फ से ढकी वादियां आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

चौकोरी   नैनीताल से 173 किलोमीटर दूर चौकोरी किसी सपनों के हिल स्टेशन की तरह है. यहां से नंदा देवी और पंचचूली चोटियों के भव्य नजारे दिखाई देते हैं.दिलचस्प बात ये है कि चौकोरी में घने जंगलों के साथ चाय के बागान भी हैं. 

रानीखेत   रानीखेत भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट का मुख्यालय है और शाम के समय छावनी क्षेत्र की सैर करना आपका अनोखा अनुभव देगा. रानीखेत के सेब दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. 

रामनगर   रामनगर कुमाऊं क्षेत्र और नैनीताल जिले में बसा एक गांव है. यह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार है. यहां आने वाले पर्यटक पास में स्थित सीताबनी मंदिर और गिरिजा देवी मंदिर के भी दर्शन करने जरूर जाते हैं.