By rochita 

जानिए चाय पत्ती के बेहतरीन फायदें।

चाय पत्ती को साफ करने के बाद पानी में उबाल लें, इसे चोट पर लगाएं और फिर थोड़ी देर के बाद चोट वाली जगह धो लें.

चाय पत्ती से कोहनी का कालापन दूर किया जा सकता है. ऐसे में पहले चाय पत्ती को साफ करके सुखा लें, अब इसे पीसकर बेकिंग सोडा और पानी में मिलाकर घोल बना लें और कोहनी पर स्क्रब करें

ऑइली बर्तन को साफ करना मुश्किल हो गया है तो चाय पत्ती के पानी में डिश वाश मिलाकर बर्तनों को साफ कर सकती है।

बची हुई चाय की पत्ती दुबारा पानी में डालकर उबालें, उस पानी से घी और तेल के धब्बे साफ करें इससे डब्बे की दुर्गंध चली जाएगी.

चाय की पत्ती की पोटली बना कर रख दें. मक्खियां भाग जाएंगी.

चाय पत्ती बच जाती है उसे सुखाकर रखलें और जब काबुली चना बनाए तो उसकी एक पोटली बनाकर बर्तन में डाल दें, इसेसे काबुली चने का रंग बहुत अच्छा दिखता है.

बची चायपत्ती को साफ कर लें और गमले में डाल दें, आप के पौधे इससे स्वस्थ रहेंगे.

चाय की बची हुई पत्तियों को एक बार धो लें और इन्हें दोबारा पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से अपने बालों को साफ करें ऐसा करने से बालों में प्राकृतिक चमक आ जाएगी.

बची हुई चाय पत्तियों को दोबारा से पानी में उबाल लें और इसे किसी शीशे या स्प्रे की बोतल में डाल दें अब इसे लकड़ी से बने सामानों की सफाई करें इससे शानदार चमक आएगी.