By rochita

स्ट्रॉबेरी फेस पैक लगाने से मिलेंगे ये फायदे।

स्ट्रॉबेरी एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होता है जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

स्किन को गहराई से नौरिश करने और विंटर्स में ड्राईनेस दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी को शहद के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें।

ड्राई स्किन से जूझ रही हैं तब तो जरूर करें इस पैक का इस्तेमाल।

स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो स्किन पर एंटी-एजिंग इफेक्ट्स डालते हैं। इससे आप लंबे समय तक जवां नजर आती हैं।

इस पैक को लगाने से पिंपल की प्रॉब्लम भी दूर होती है।

पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में भी ये पैक है काफी असरदार।

स्ट्रॉबेरी की प्यूरी तैयार करनी है। बिना किसी चीज को मिलाए इस प्यूरी को अपने फेस पर लगा ले। 15 मिनट के लिए इसे सूखने दे और फिर नार्मल पानी से इसे धो लें। और यह आपको पार्लर जैसी ताज़ा और चमकदार त्वचा देने में आपकी मदद करता है।

स्ट्रॉबेरी को मसलकर पेस्ट तैयार करें। इसमें शहद और कोको पाउडर को मिलाए। तैयार पेस्ट 15 मिनट के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें। यह प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा की परत को उतारता है। एंटी-बैक्टीरियल गुण से युक्त शहद आपकी स्किन को मुलायम बनाता है।

त्वचा को चमकाने के लिए स्ट्रॉबेरी और नींबू से बना मास्क लगाएं यह आपकी स्किन से टैन को दूर कर स्किन की रंगत को निखारने का काम करता है।