By rochita 

पेट के कीड़ों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय।

जब भी भोजन करने जाएं तो सबसे पहले छोटा आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ निगल लें.

तवे पर जीरे को भून लें. इन्हें आधा चम्मच लें और गुड़ के साथ खाएं. आप जीरे को पाउडर बनाकर भी खा सकते हैं. 5-6 दिनों में आराम मिल जाएगा.

तुलसी पत्तों का सेवन या तुलसी अर्क का सेवन पेट के कीड़े को मारने के लिए रामबाण का काम करता है.

एक ग्‍लास गर्म दूध में एक चम्‍मच हल्‍दी मिलाकर पिएं.

लगातार लौंग खाएं. इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्‍व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्‍ट करता है.

नारियल तेल के सेवन से भी पेट में कीड़े की समस्‍या खत्‍म होती है. एक से दो चम्‍मच नारियल तेल रोजाना भोजन में शामिल करें.

सुबह खाली पेट 4 से 5 कच्‍चे लहसुन की कलियां जरूर खाएं. इनमें मौजूद एलिसिन और अजोएन तत्‍व पेट के कीड़ों को धीरे धीरे मार देते हैं.

पेट के कीड़े मारने के लिए रोज सुबह खाली पेट गाजर का रस पीएं.

मूली का रस लेना है और उसमें सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर हर दिन सुबह-शाम पीना है. इससे पेट के कीड़े काफी जल्दी मर जाएंगे.