By rochita

अगर आप भी स्टारवेशन डाइट कर रही है तो जानिए इसके नुकसान 

मेटाबॉलिज्म को करे स्लो शरीर में पूर्ण रूप से कैलोरी इनटेक न होने से कैलोरी की कमी बढ़ने लगती है।

पोषण की कमी मील स्किप करने से शरीर को पौष्टिक आहार की प्राप्ति नहीं हो पाती है। शरीर में विटारमिन, मिनरल, कैल्शियम और प्रोटीन की कमी बढ़ने लगती है।

मानसिक स्वास्थ्य को पहुंचाए नुकसान लंबे समय तक स्टारवेशन करने से एनोरेक्सिया नर्वोसा, बुलिमिया नर्वोसा या बिंज इंटिंग डिसऑर्डर का सामना करना पड़ता है। 

शरीर होने लगता है कुपोषण का शिकार स्टारवेशन बढ़ाने से ब्लोटिंग, अपच और पाचन संबधी समस्याएं शरीर को घेर लेती है। इसके अलावा हड्डियों की कमज़ोरी भी बढ़ने लगती है।

थकान होना पौषक तत्वों की कमी की वजह से थकान हो सकती है. पूरी रात आराम करने के बाद भी आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं

शरीर के अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचता है पोषण की कमी की वजह से नाखून का टूटना, कमजोर इम्युनिटी, त्वचा में पीलापन नजर आता है. गंभीर स्थिति में सांस और हृदय की गति पर असर पड़ता है.

सांस की बदबू भूखे रहने लगते हैं तो आपके शरीर को पर्याप्त कार्बोहाइड्रेट नही मिल पाता।इस वजह से मुंह से बदबू आना शुरू हो जाता है।

डिहाइड्रेशन भूखे रहने पर शरीर में पानी की कमी होती है जिस वजह से डिहाइड्रेशन  की समस्या उत्पन्न होती है 

ड्राई स्किन जो लोग वजन करने के लिए स्टारवेशन डाइट फॉलो करते हैं उनकी स्किन ड्राई हो जाती है। भूखा रहना आपके स्किन को बहुत ज्यादा ड्राई बना देता है।