By rochita 

मोमोस चटनी रेसिपी

मोमोज की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले लाल मिर्च डंठल तोड़कर अलग कर लें. इसके बाद मिर्च को तोड़कर उसके बीज निकाल लें.

इसके बाद टमाटर को अच्छी तरह से धो लें और लहसुन की कलियों का छिलका निकालकर छील लें.

इसके बाद अब एक पैन में पानी गर्म करें और फिर उसमें लाल मिर्च और टमाटर डाल लें और धीमी आंच पर पकने दें.

इसके बाद एक उबाल आने पर गैस बंद कर दें और पैन को गैस से नीचे उतार लें

इसके बाद इसे अलग रख दें ठंडा होने के लिए. इसके बाद एक पैन लें और उसे गर्म कर लें.

इसके बाद उसमें जीरा, काली मिर्च डालकर धीमी आंच पर कुछ देर के लिए भूनकर प्लेट में निकाल लें.

इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें. ऐसा करने पर एक लाल रंग की चटनी तैयार हो जाएगी.

इसके ऊपर से इसमें नींबू डालकर अच्छे से मिलाएं तो इस तरह से तैयार हो गई आपकी मोमोज वाली तीखी चटनी.

जिसे आप पराठे के साथ भी खा सकते हैं.