स्नेल स्लाइम से होने वाले त्वचा के फ़ायदें जानिए

स्नेल स्लाइम म्यूकस की तरह दिखने वाला एक पदार्थ है जो कि आमतौर पर घोंघे के शरीर के बाहरी हिस्से से स्रावित होता है।

घोंघे के स्लाइम में ग्लाइकोलिक एसिड नामक तरल पदार्थ होता है। यह दाग-धब्बे और घाव के स्कार्स को मिटाने में सहायता करता है।

घोंघे के चिपचिपे पदार्थ में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है। यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है और चेहरे पर निखार लाने का काम करता है।

इतना ही नहीं, इसमें एन्टी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती है। यह चेहरे पर दाने दूर करने के साथ ही दाने होने से रोकता भी है।

घोंघे के इसी चिपचिपे पदार्थ से बहुत से क्रीम और सिरम बनाएं जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी कोरियन लड़कियों की तरह दमकती त्वचा चाहती हैं तो स्नेल स्लाइम युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।