By rochita

होली पर स्किन और बालो को प्रोटेक्ट करने के लिए अपनाये शहनाज़ हुसैन के टिप्स 

एक तो तेज धूप और ऊपर से होली के रंग, आपकी त्वचा को डैमेज करने में कसर नहीं छोड़ते। ऐसे में कुछ टिप्स और रेमेडीज  बता दें, जो होली में आपके काम आ सकती हैं।

नारियल का तेल होली वाले दिन रंगों के प्रभाव से आपकी त्वचा को नुकसान कम पहुंचे इसके लिए चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर में गुनगुना नारियल का तेल लगाएं।

तेल लगाएं अपने बालों पर भी अच्छी तरह से जड़ से लेकर एंड्स तक तेल लगाएं और 1 मिनट मसाज करें। ताकि तेल आपके हेयर फॉलिकल में प्रवेश कर सके।

बालों को खुला न छोड़ें  रंगों के कारण बाल डैमेज हो सकते हैं, इसलिए उन्हें गूंथ लें या पोनीटेल भी बना सकती हैं।

सनस्क्रीन लगाएं एक्सपोज्ड एरिया में ब्रॉड स्पेक्ट्रम वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इसे अपने बैग में रखें और बाहर ज्यादा समय तक रहने पर हर तीन घंटे में सनस्क्रीन लगाएं।

लिप बाम लगाएं अपने होंठों पर भी नारियल का तेल या फिर लिप बाम लगाएं। इससे होंठ ड्राई होने से बचेंगे।

डार्क नेल पेंट लगाएं अपने नाखूनों को साफ करके उसे भी मॉइश्चराइज करें। रंगों से बचाने के लिए नाखून पर डार्क नेल पेंट जरूर लगाएं।

 चेहरे को करें साफ थोड़ा-सा तेल लेकर चेहरे पर लगाएं और फिर अच्छी तरह से मसाज करें। एक साफ कपड़े से चेहरे को साफ करें। सौम्य क्लींजर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। पानी से चेहरे को धो लें।

 बालों पर लगाएं नरिशिंग मास्क कलर निकालने के लिए हर्बल शैंपू की मदद लें। इसके बाद कंडीशनर लगाएं जब बाल धुल जाएं, तो टावल को रैप करके  एक्स्ट्रा पानी निकल जाने दें।ग्रीन टी, दही और एलोवेरा को मिलाकर एक नरिशनिंग मास्क बनाएं।