By rochita 

अपनी स्किन टोन के अनुसार हाइलाइटर चुनने का सही तरीका।

हाइलाइटर का इस्तेमाल करने की वजह यह है कि इससे चेहरे की रंगत निखरती है और स्किन को ब्राइट बनाना है।इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से चीकबोन्स अलग से दिखती है।

हाइलाइटर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल नहीं करते हैं। हाइलाइटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका लुक खराब हो सकता है।

लिक्विड हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप क्वांटिटी का ध्यान रख पाएंगे।

हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।

हाइलाइटर फेस में अच्छे से ब्लेंड नहीं होता है तो इसकी जगह लिक्विड हाइलाइट का ही उपयोग करें।

 हाइलाइटर का इस्तेमाल केवल फेस के उसी एरिया में करें, जिसे आपको हाइलाइट करना है।

अगर स्किन टोन मीडियम है तो पीच या गोल्ड अंडरटोन वाले हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए।

रिच गोल्ड, कॉपर और ब्रॉन्ज शेड डिपर स्किन के लिए एक दम बेस्ट होते हैं।

अगर स्किन टोन फेयर है तो इसके लिए इरिडेसेन्ट शेड के हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए