By rochita

मेकअप प्रोडक्ट्स हो गए है एक्सपायर तो इस तरह से करे इस्तेमाल 

स्किन टोनर  टोनर एक्सपायर होने के कारण अगर आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं, तो इसका इस्तेमाल आप कांच और शीशे को साफ करने के लिए कर सकती हैं।

आइ शैडो आइ शैडो की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, तो इन रंगों को नेल पॉलिश के साथ मिलाएं और अपने नाखूनों को नए रंग में रंगने के लिए तैयार हो जाएं।

लिपस्टिक लिपस्टिक एक्सपायर हो जाने पर उससे एक चम्मच में निकालकर गैस में पिघलाए उसके बाद वैसलीन मिक्स करके उससे अपना पसंदीदा लिप बाम बनाये   

फेस ऑयल फेस ऑयल काफी महंगा आता है और अगर इसकी एक्सपायरी डेट निकल जाए, तो इसमें चीनी  मिलाएं।इसका इस्तेमाल आप त्वचा को स्क्रब करने के लिए कर सकती हैं।

डियोड्रेंट- एक्सपायरी डियो को रूम फ्रेशनर या टॉयलेट फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

 मस्कारा मस्कारा एक्सपायर होने के बाद इससे अपने लिप का स्क्रब भी कर सकती हैं।इसके लिए पहले मस्कारे में एक बूंद नैचुरल ऑयल मिक्स कर लें और फिर स्क्रब करें।

मेकअप ब्रश मेकअप ब्रश फेंके नहीं बल्कि उनका उपयोग कंप्यूटर का कीबोर्ड साफ करने के काम में लाएं।

 लिप बाम लिप बाम का उपयोग आप अपनी एड़ियों को सॉफ़्ट बनाने के लिए भी कर सकती हैं।

फाउंडेशन अगर फाउंडेशन एक्सपायर हो गया हो तो उसका इस्तेमाल घुटनो और कोहनी को गोरा करने के लिए किया जा सकता है