By rochita 

नेल पेंट हटाने के लिए खत्म हो चुका है रिमूवर, तो इन घरेलू नुस्खों से भी कर सकते हैं इसे साफ।

लड़कियों को अक्सर बदल-बदलकर नेल पेंट लगाना बेहद पसंद होता है। लेकिन कई बार रिमूवर न होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाती हैं।

सफाई में भी उपयोगी टूथपेस्ट आपकी नेल पेंट हटाने में भी मददगार साबित होगा।थोड़ा सा टूथपेस्ट अपने नाखूनों पर लगाकर रुई की मदद से इसे धीरे-धीरे रगड़ें। ऐसा करने से आपके नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।

अल्कोहल की मदद से भी आप अपनी नेल पेंट को हटा सकती हैं। इसके लिए रुई के एक टुकड़े को अल्कोहल में भिगोकर नाखूनों पर धीरे-धीरे मसाज करें।

सिरका और नींबू खाने के साथ ही और भी कई अन्य चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। क्लींजर के तौर पर उपयोग में आने वाले सिरका और नींबू नेल पेंट रिवूमर की तरह भी काम करते हैं।

कटोरी में गर्म पानी लेकर इसमें अपने नाखूनों को 10 मिनट तक डुबो कर रखना है। इसके बाद रुई की मदद से धीरे-धीरे इसे रगड़ें और नेल पॉलिश आपके नाखूनों से निकल जाएगी।

नेल पेंट निकालने के लिए आप नेल पेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, सभी नेल पॉलिश में रिमूवर का भी गुण होता है।नाखूनों पर कोई पुरानी नेल पेंट लगाएं और फिर रुई की मदद से इसे पोंछ लें और बाद में नाखूनों पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगा लें।

सबसे पहले अपनी उंगलियों को गर्म पानी में कम से कम 5 मिनट के लिए रख दें. अब तुरंत नींबू को अपने नेल्स पर लगाएं, ठीक उसी तरह से जिस तरह से आप नेल पॉलिश रिमूवर को लगाती हैं.

थोड़े से कॉटन में परफ्यूम लगाएं और नेल पर रब करें।

एक साफ सूखा कपड़ा लें. इस पर हैंड सैनिटाइजर की कुछ बूंदें डालें। इससे अपने नाखूनों को तब तक पोंछें, जब तक पॉलिश न निकल जाए।