By rochita 

 इन घरेलू उपायों से दूर भगा सकते हैं दीमक।

जिस वस्तु में एक बार दीमक लग जाए तो वह उस वस्तु को पूरी तरह समाप्त कर देती हैं।विभिन्न घरेलू उपचार स्थायी रूप से दीमक से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।

नमक में कई ऐसे गुण होते हैं, जो दीमक को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए दीमक लगी दीवारों नमक का छिड़काव कर दें।

दीमक किसी भी कड़वी महक से दूर भागती है। इसीलिए जिस जगह पर दीमक लगी हुई हो वहां पर करेले के रस का छिड़काव करें।

नीम का तेल कई कीटों, दीमकों  के लिए विषैला होता है। इस प्राकृतिक दीमक नाशक का उपयोग करने के लिए प्रभावित क्षेत्र को नीम के तेल से इस प्रकार ढक दें कि दीमक इसे खाने के लिए प्रोत्साहित हो।

बोरिक एसिड या बोरेक्स का उपयोग आपकी दीमक की समस्या को प्रबंधित करने में मदद के लिए भी किया जा सकता है।

दीमक को मारने के लिए बस सिरका को पानी या नींबू के रस के साथ मिलाएं। सुनिश्चित करें कि आप सभी छिपने के स्थानों पर घोल का छिड़काव करें।

गत्ते में सेलूलोज होता है यह दीमक का भोजन है। घर के जिस कोने में दीमक लगी है वहां कार्डबोर्ड को गीला करके रख दीजिए।दीमक कार्डबोर्ड पर इक्ठ्‌ठी हो जाएगी। अब इस कार्डबोर्ड को उठाकर फेंक दीजिए।

आधा कप सिरके में दो नींबू का रस मिला लीजिए।अब दीमक वाली जगह पर इस पानी का छिड़काव करें। दीमक खत्म होने लगेगी।

दीमक वाली जगह लाल र्मिच पाउडर को डालने से भी दीमक मरने लगते हैं।