By rochita 

ऑयली या चिपके बालों की समस्या कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके।

बालों की देखभाल ठीक तरह से ना हो, तो सिर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. जिसमें बालों में ड्राइनेस और रूसी होने लगती है. लेकिन काफी महिलाएं ऐसी हैं जिनके बाल ऑयली होते हैं, और बालों में चिपचिपाहट महसूस होती है.

ऑयली बालों के लिए नींबू का रस अच्छा होता है. ये ऑयली स्कैल्प से भी काफी हद तक राहत देता है.

ऑयली या चिपचिपे बालों के लिए ग्रीन टी या काली चाय की पत्ती के पानी इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है.

ऑयली बालों के लिए टमाटर का हेयर मास्क एक अच्छा विकल्प है. इससे सिर का पीएच लेवल कंट्रोल में रहता है.

सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है. जिसमें पीएच लेवल बैलेंस रहता है. सेब के सिरके में पाने मिलाएं और उससे स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है. ऑयली बालों से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा को पानी या तेल में मिलाकर सिर के स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें.

कॉटन बाल की मदद से गुलाब जल को बालों की स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। इससे स्कैल्प साफ रहेंगी और पीएच लेवल भी बैलेंस रखने में मदद मिलेगी।

चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने की हो तो टमाटर के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाना फायदेमंद हो सकता है।

हफ्ते में दो से तीन बार ही बालों को धोने की सलाह दी जाती है। ताकि बाल सॉफ्ट और सिल्की भी रहें और उनमें पसीना भी जमा न हो पाए।