By rochita

प्रेगनेंसी में इन चीज़ों का रखे विशेष ध्यान 

लंबी दूरी की यात्रा से बचें प्रेग्‍नेंसी की पहली तिमाही में भ्रूण अस्थिर होता है और गर्भपात का खतरा ज्‍यादा होता है। इसलिए ज्‍यादा देर तक एक ही स्थिति में बैठने, लगातार खड़े रहने और लंबी यात्रा से बचें।

 भारी चीजें न उठाएं  बादाम का दूध पीने से हड्डियां मजबूत होने के साथ इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

ये चीजें खाने से बचें प्रेग्‍नेंसी में सी फूड, अनानास, पपीता, सहजन की फलियां, कलेजी, कच्‍चे अंडे, कच्‍ची सब्जियां, ऐलोवेरा वगैरह नहीं खाना चाहिए।

ज्‍यादा गर्म पानी से न नहाएं  ज्‍यादा गर्म पानी से नहाने से बचें। ऐसा करना भ्रूण के विकास पर गलत असर डालता है।

तला-भुना न खाएं प्रेग्‍नेंसी के शुरू में पौष्टिक खाने की आदत डालें। ज्‍यादा तला-भुना न खाएं, यह आपका बीपी बढ़ा सकता है, पाचन खराब कर सकता है, एसिडिटी बढ़ा सकता है

नशीले पदार्थों से दूरी शराब, सिगरेट से दूर रहें तो बेहतर। इसका अजन्‍मे बच्‍चे पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है। चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का भी ज्‍यादा या न के बराबर सेवन करें।

 तनाव से दूर रहें तनाव से दूर रहें। इससे आपकी परेशानियां बढ़ेंगी ही। तनाव दूर करने के लिए मेडिटेशन, योग और संगीत का सहारा लिया जा सकता है।

दवाइयों का सेवन न करे प्रेगनेंसी में दवाइयां नहीं खानी चाहिए और अगर दवाई खानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए 

ऊंची हील्स पहनने से बचे ऊंची हील्स प्रेगनेंसी में नहीं पहनना चाहिए क्यूंकि इससे कमर पर दवाब पढता है जो प्रेगनेंसी के लिए सही नहीं है