By rochita

बुरी नज़र लगी है?आजमाए ये घरेलु नुस्खे 

सुखी मिर्च अगर बुरी नजर लगी है तो एक लाल सूखी मिर्च लेकर सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. जब तक मिर्च जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें.

राई लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके और थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च लें. जिस को नजर लगी है, ये सारी चीजें उस  के सिर से सात बार उतारकर आग में डाल दें.

 फिटकरी  अगर  नजर लग गई है, तो उस व्यक्ति को लिटा दें और फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर सिर से लेकर पैर तक सात बार उतार लें और फिर इसे जला दें।

सेंधा नमक बुरी नजर को उतारने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार कर एक गिलास पानी में डाल दें। इसके बाद इसे फेंक दें।

काला धागा  बच्चे को नजर दोष से बचने के लिए उसके गले में काला धागा के साथ हाय वाली चांदी का लॉकेट बांध दें। इससे नजर नहीं लगेगा।

इमली की टहनियां किसी व्यक्ति पर बुरी नजर लग गई है जिसके कारण उसका भोजन करने का मन नहीं होता है, तो इमली की 3 टहनियां लेकर सिर के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इसमें जला दें।

चौराहे पर रखे खाना  अगर घर के किसी सदस्य को नज़र लगी हो और वह ठीक से खाना नहीं खा रहा हो तो उसकी ताली परोसने  बाद उसमे से थोड़ा खाना पत्तल में ले कर चौराहे पर रख दे 

नींबू-मिर्च टांगे यदि आपको महसूस हो कि आपके काम को नजर लग गई है तो दुकान में नींबू-मिर्च को टांगे

लोहे की कील व्यापार की नजर उतारने के लिए आप व्यवसाय स्थल के चारों कोनों में लोहे की कील ठोंक दें. ऐसा करने से जल्दी नजर उतरती है.