By rochita | sep 15, 2023

घर पर बनाए टेस्टी आलू के सैंडविच।

आलू का सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड आलू ,प्याज, लाल मिर्च, नमक,हरी मिर्च, धनिया पाउडर ,गरम मसाला, तेल, मक्खन।

एक पतीले में पानी गरम करके उसमें 4 से 5 आलू उबालने दें। जब आलू उबल जाए तब उन्हें निकाल कर ठंडा होने दें।

कढ़ाई में तेल गरम करें। उसमें मैश किए हुए उबले आलू, हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक और हरा धनिया डालें।

कुछ देर भुनने के बाद 2 से 3 मिनट तक पकने दें। जब यह पक जाए तो गैस बंद कर दें।

अब एक ब्रेड में इस मिक्सचर को फैलाएं। फिर इसके ऊपर दूसरे ब्रेड को रख दें।

ब्रेड के अंदर थोड़ा-सा मक्खन डालें। अब ब्रेड को बंद कर दें। ब्रेड के बाहर से भी हल्का-सा मक्खन लगाएं।

सैंडविच टोस्टर में सभी सैंडविच डालें। सैंडविच टोस्टर नहीं हो तो आप इन्हें गैस पर भी सेंक सकते हैं।

ब्रेड को दोनों ओर से हल्का भूरा होने तक सेंक लें।

अब आलू सैंडविच को गरमागरम चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।