By rochita 

घर में बनाएं पिज्जा।

सबसे पहले एक बाउल में गुनगुना पानी डाल कर इसमें यीस्ट, चीनी को मिला कर 5 मिनट्स के लिए ढक कर गरम जगह रख दे

5 मिनट्स बाद आप देखेंगे कि यीस्ट फर्मेंट हो जाएगा। अब इसमें मेदा, नमक, और ऑलिव ऑइल डालकर सॉफ्ट आटा गूँथ ले।

किसी बाउल के चारो और बटर लगा कर आटे को ढक कर गरम जगह पर कम से कम 1 -2 घंटे के लिए रख दे। 2 घंटे बाद आटा फूल कर दुगुने से भी ज्यादा हो चुका होगा।

अब आटे को निकाल कर बटर लगा लगा कर फिर से मसल कर बराबर लोई बना ले।लोई को उंगलियों से या बेलन से 1/2 इंच मोटा बेल लें। 

गैस को एक दम कम कर के उस पर एक तवा रख दे और उसके ऊपर फ्राई पैन को ढक कर 5 मिनट्स रख दे।

अब इसके ऊपर बेला हुवा पिज़्ज़ा बेस रख दे और काँटे की सहायता से छेद कर दे । ताकि पिज़्ज़ा बेस फुले नही। अब फ्राई पैन को ढक कर एक दम कम आँच पर 5 मिनट्स के लिए छोड़ दे।

5 मिनट्स बाद पिज़्ज़ा बेस को पलट कर दूसरी साइड भी 5 मिनट्स के लिए ढक कर छोड़ दे।फिर 5 मिनट्स बाद पिज़्ज़ा बेस को पलट कर उसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस फैला दे।इसके ऊपर कदूकस किया हुवा चीज भी फैला दे।

इसके ऊपर शिमलामिर्च औऱ कटे ऑलिव सेट कर दे और थोड़ा चीज ऊपर और लगा दे ताकि शिमलामिर्च और ऑलिव चिपक जाए।इसके ऊपर ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डाल कर 10 मिनट्स के लिए कम आँच पर ढक कर पकने दे।

10 मिनट्स बाद देखेंगे कि चीज पूरी मेल्ट हो चुकी होगी और पिज़्ज़ा बेस भी फूल कर सॉफ्ट हो गया और अच्छे से सिक चुका होगा।बहुत ही आसानी से बाजार जैसा पिज़्ज़ा फ्राई पैन में तैयार है। कटर की सहायता से काट कर सॉस जे साथ गरमा गरम सर्व करें।