By rochita

अगर आपके घर में भी है पालतू कुत्ता, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

 समय पर लगवाएं टीके पालतू कुत्तों को नियमित रूप से टीके लगवाते रहना चाहिए। कुत्तों को अलग अलग वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

डॉग मास्क अपने कुत्ते को बाहर घुमाने के लिए ले जाएं, तो उसके मुंह पर डॉग मास्क जरूर लगाएं। डॉग मास्क लगाने पर आपका कुत्ता किसी दूसरे व्यक्ति को अंजाने में नहीं काट पाएगा।

ट्रेनिंग अक्सर लोग कुत्तों को अपने साथ कहीं पर लेकर चले जाते हैं। ऐसे में अपने कुत्ते की सही से ट्रेनिंग भी देते रहना चाहिए।

आहार है सबसे जरूरी डॉग को एक हेल्दी डाइट देंगी तो इससे उसे अपना वजन मेंटेन करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, हेल्दी वजन कुत्ते को कई स्वास्थ्य स्थितियों से सुरक्षित रखेगा।

जरूर करवाएं चेकअप भले ही आपका डॉग बीमार है या नहीं, हमें उसे साल में कम से कम एक बार चेकअप के लिए ले जाना चाहिए। इससे हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या कुत्ता स्वस्थ है।

समय-समय पर करें ट्रिमिंग जब बात ट्रिमिंग की आती है तो इसमें धीरज और सावधानी से यह कार्य करें या फिर उसे डॉग सैलून लेकर जाएं।

दरवाजे पर बोर्ड लगवाएं कुत्तों से सावधान का बोर्ड जरूर लगवाना चाहिए। ऐसे में जब कोई अंजान शख्स आपके घर पर आएगा, तो वह पहले ही सावधान हो जाएगा।

घुमाने ले जाए अपने डॉगी को फ्रेश होने के लिए या आस पास के पार्क में खेलने के लिए ले जाए साथ ही आप अपने साथ एक डंडा भी ले जाए।

 समय-समय पर अपने कुत्ते को नहलाए कुत्तों को महीने में एक-दो बार नहलाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, समय-समय पर अपने कुत्ते के फर को अच्छी तरह से ब्रश करें ताकि उनमें पिस्सू जैसे कीड़े न हो।