By rochita

नाक से खून आ रहा है तो करें यह घरेलू उपाय

नकसीर की समस्‍या खासतौर पर गर्मी के मौसम में होती है। आप नाक से खून आने के घरेलू नुस्‍खे अपनाकर ब्‍लीडिंग को रोक सकते हैं।

एप्‍पल साइडर विनेगर एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर या सफेद सिरका लें और उसमें रूई को डुबोकर प्रभावित नथुने पर 8 से 10 मिनट के लिए लगाएं।

प्‍याज का रस प्‍याज का रस निकाल लें और इसमें रूई को डुबोकर नथुनो पर 3 से 4 मिनट के लिए लगाएं। आप प्‍याज को नथुनों पर लगाकर उसे सूंघ भी सकते हैं।

बर्फ की सिकाई बर्फ के कुछ टुकड़े लेकर उन्‍हें एक साफ और मुलायम तौलिए में लपेट लें। अब इसे नाक पर लगाकर 4 से 5 मिनट तक ठंडी सिकाई करें।

एसेंशियल ऑयल पानी में एसेंशियल ऑयल डालें और पेपर टॉवल को इसमें भिगो दें। पेपर को निचोड़कर कुछ मिनटों के लिए नाक पर रखें।

 विटामिन ई कैप्‍सूल एक विटामिन ई कैप्‍सूल लें और उसका ऑयल कटोरी में निकाल कर रख लें। इस ऑयल को नथुनों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।

सलाईन वॉटर आधा चम्‍मच नमक, आधा चम्‍मच बेकिंग सोडा और डेढ़ कप पानी लें। पानी में नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं।

नेटल लीफ एक चम्‍मच नेटल लीफ टी, एक कप गर्म पानी और कॉटन पैड लें। गर्म पानी में नेटल लीफ टी डालें और इसके ठंडा होने पर इसमें कॉटन पैड डुबोकर नाक पर लगाएं।

भाप भाप लेने पर नासिका गुहा में नमी आती है और उसमें सूखापन नहीं रहता जिससे ब्‍ल‍ीडिंग का खतरा कम हो जाता है।