By rochita 

मिक्स फ्रूट जैम रेसिपी 

मिक्स फ्रूट जैम बनाने के लिए पपीता और पाइनएपल को छील लें और टुकड़ों में काट लें.

सेब को चाहें तो बिना छीले ही काट लें.एक बर्तन में 1 लीटर पानी भरकर मीडियम गैस पर रख दें.

अब इस पानी में सेब , पपीता, अंगूर और पाइनएपल डालकर उबाल लें.

इसमें 2-3 उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और पानी को छानकर फलों को ठंडा होने दें.

सेब को छील लें और बीज निकाल दें.अब सारे फलों को मिक्‍सर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें.

किसी डीप फ्राई पैन में फलों के पेस्ट को डालें. इसमें चीनी और नमक डालकर मीडियम फ्लेम पर चलाते हुए पकाएं.

इसमें सिट्रिक एसिड डालकर करीब 2 मिनट तक पकाएं.जैम बनाते वक्त गैस की फ्लेम मीडियम ही रखें.

अब जैम को चेक करें अगर जैम बह नहीं रहा और एक जगह पर चिपका है तो समझो जैम बनकर तैयार है.

गैस बंद कर दें और हल्का ठंडा होने पर जैम को किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख दें.