पक्की नौकरी चाहिए तो इन बातो का रखे खास ख़याल

By rochita

इंप्रेसिव बायोडाटा  अपने सीवी को बहुत ही आकर्षक बनाएं। अपनी सीवी में हमेशा सही जानकारी ही डालें।

आत्मविश्वास बनाए रखें किसी भी इंटरव्यू के लिए अगर आप जाएं तो पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएं।

घबराए नहीं अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर न आते हों तो उसके लिए उल्टे-सीधे जवाब देने के बजाय, विनम्रता के साथ क्षमा मांगे।

घर में इंटरव्यू की तैयारी करें अपने परिवार वालों की मदद से इंटरव्यू की तैयारी करें इससे आपको अपने कॉन्फिडेंस का अच्छी तरह से पता चलेगा 

अपने बारे में बताये जिस पोस्ट के लिए नौकरी है, उससे संबंधित अपनी खूबी बताएं। अपना नाम, क्वालिफिकेशन, एकेडमिक की जानकारी दें।

कंपनी के बारे में जानकारी रखें जिस भी कंपनी या फील्ड की नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी रखे 

अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें  पहले से ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें ताकि डाक्यूमेंट्स देते वक्त कोई परेशानी न हो