By rochita

इस होली पर बनाएं टेस्टी मावा गुजिया रेसिपी

मैदे में घी और पानी डालकर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें। 15 मिनट के लिए सूती गीले कपड़े से आटे को ढककर रख दें।

फीलिंग बनाने के लिए एक नॉनस्टिक पैन में खोया डालकर 3 मिनट के भूनें। फिर इसे ठंडा होने के लिए एक साइड रख दें।

इसके बाद इसमें अंजीर, काजू, अखरोट, बादाम डालकर अच्छे से मिलाएं।

मैदे की छोटी-छोटी लोईयां बनाकर पूरियों के आकार में बेल लें।

इसके बीच में तैयार की हुई फीलिंग भरकर किनारों पर पानी लगाकर अच्छे से बंद कर दें और गुजिया की शेप दें।

एक पैन में तेल गर्म करें और गुजिया को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।

इसकी गार्निशिंग के लिए ऊपर से बादाम, पिस्ता भी डाल सकते हैं

आपका मावा गुजिया बनकर तैयार है आप फैमिली के साथ इसे सर्व कर सकते हैं

साथ ही अगर आपको बाद में खाना हो तो आप इस कंटेनर में भरकर रख सकते है