घर में इन जीवों का आना माना जाता है बेहद शुभ

जीव-जंतुओं के घर आने को लेकर भी ऐसी कई मान्यताओं का प्रचलन हैं, जिन्हें बहुत शुभ माना जाता है. कुछ जीव के अचानक घर आने से घर में लक्ष्मी प्राप्ति का संदेश माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में घर में काली चीटियां दिखाई देती हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख और ऐश्वर्य आने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में काली चीटियों को खाना खिलाना बेहद शुभ माना गया है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक तोता का घर आना बहुत शुभ माना गया है. तोते का संबंध भगवान कुबेर से माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में तोता होता है उस घर में सुख समृद्धि का वास होता है. घर में तोता के आने से सकारात्मकता आती है. यही वजह है कि कई लोग घर में तोता पालते भी हैं.

ज्योतिष शास्त्र में कछुए का घर आना भी बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि कछुए के घर आने से घर में सकारात्मकता आती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक घर में कछुए का आगमन लक्ष्मी के आने का संकेत है. इसके घर आने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.

मेंढक को भारतीय वास्तु शास्त्र और ज्योतिष वास्तु शास्त्र में विशेष तरह का स्थान दिया गया है। यदि घर में मेंढक प्रवेश करता है तो ये बहुत ही ज्यादा सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। घर में यदि शुभता या पॉजिटिविटी बढ़ाना चाहते हैं तो मेंढक को, पाल सकते हैं।

शकुन शास्त्र में घर में एक साथ तीन छिपकलियों का दिखना अच्छा माना जाता है. छिपकलियों के दिखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है.

घर के आंगन में पक्षी का दिखना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि पक्षि अपने साथ खुशहाली लेकर आते हैं. पक्षियों को शांति, सौहार्द और ऐश्‍वर्य का प्रतीक माना जाता है.

अगर आपके घर कोई तितली उड़ती हुई आती तो यह अपने शुभ समाचार लाती है. तितली के पंख रंगीन हों तो माना जाता है कि लव लाइफ से संबंधित कोई अच्‍छी खबर मिलने वाली है. वहीं काली तितली के दिखने का मतलब है कि आपको करियर या बिजनस में कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

दोमुंहा सांपदोमुंहा सांप बेहद दुर्लभ जीव माना गया है. दोमुंहा सांप देवी लक्ष्मी का वाहक माना जाता है. यदि आपके घर में दोमुंहा सांप प्रवेश करता है तो ये न सिर्फ धन आगमन बढ़ता है, बल्कि तरक्की, सफलता, ऐश्वर्य और सुख समृद्धि भी लाता है. ये सांप किसी को नुकसान नहीं पहुंचता, आमतौर पर इसके दर्शन करना बेहद दुर्लभ हो गया है.