By rochita

बची हुई चायपत्ती का ऐसे करे इस्तेमाल,मिलेंगे ये फायदे 

जख्मों पर लगाएं चाय पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे आप जख्मों को भरने में मदद मिलती है.

 बर्तन साफ करें बची हुई चाय पत्ती की मदद से आप खाने पीने के बर्तन भी साफ कर सकते हैं.छानने के बाद टी लीफ्स को धो लें और सॉसपैन में पानी के साथ उबाल लें.

बालों में लगाएं बेकार समझी जाने वाली चाय पत्ती हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है

स्किन पर लगाएं चाय पत्ती स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकती है, खासकर तब जब आपकी त्वचा टैनिंग का शिकार हो जाए.

मक्खियां भगाएं चाय पत्ती को एक सूती कपड़े में लपेटकर पोटली बनाएं और किचन में रख दें. इससे मक्खियां आसपास नहीं भिनभिनाएंगी.

चने का रंग बदलें काबुली चने भिगोने से से पहले अगर आप इसके पानी में बची हुई चाय की पोटली डालकर रख देंगे तो इससे चने का रंग बेहतर और प्रेजेंटेबल हो जाएगा.

 खाद बनाएं बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल आप खाद के तौर पर कर सकते हैं. आप घर के गमले या बगीचे की मिट्टी में इसे मिलाएंगे तो प्लांट को फायदा होगा.

 फर्नीचर चमकाएं पुराने फर्नीचर से चमक गायब हो जाती है ऐसे में बची हुई चाय पत्ती के पानी को स्प्रे के बोतल में मिलाकर छिड़केंगे तो फर्नीचर चमकने लगेगी 

इस तरह से आप बची हुई चाय पत्ति का इस्तेमाल कर सकते है यह आपके लिए फायदेमंद होगा