By rochita 

जैस्मिन ऑयल के फायदे।

जैस्मिन ऑयल में कूलिंग इफैक्‍ट और एंटीसेप्टिक एलिमेंट्स मौजूद होते हैं जो किसी भी तरह के इंफेक्‍शन को दूर करन की ताकत रखते हैं।

जैस्मिन ऑयल में मौजूद मॉइश्‍चराइजर बालों की ड्राएनेस को खत्‍म करता है और बालों को स्‍मूद और स्‍ट्रॉन्ग बनाता है।

स्किन को दुरुस्‍त रखने के लिए विटामिन ई सबसे लाभकारी है और जैसमिन ऑयल विटामिन ई का सबसे अच्‍छा सोर्स है।

जैसमिन ऑयल की कुछ बूंदे डाल कर चेहरे की मसाज करनी होगी। इससे त्‍वचा में मॉइश्‍चर आ जाएगा और ड्राए स्किन समस्‍या खत्‍म हो जाएगी।

जैस्मिन ऑयल से मसाज की जा सकती है। ऐसा करने से स्‍ट्रेच मार्क्‍स हल्‍के हो जाते हैं और धीरे से त्‍वचा पर से दिखना गायब हो जाते हैं।

चमेली और नारियल का तेल मिलाकर बॉडी पर लगाने से स्किन तरोताजा रहती है और बॉडी रिलेक्स महसूस करती है।

चमेली के पत्तों और फूलों का लेप बना कर आंखों पर इस्तेमाल करने से थकान कम होती है। साथ ही आंखों के डॉर्क सर्कल भी कम होते हैं।

चमेली का तेल बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है। इसके साथ ही इससे बालों का झड़ना या दोमुंहे होने की समस्या समाप्त हो जाती है।

चमेली का तेल हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है। सूजन, एक्जिमा या जलन होने पर इसकी मालिश करने से इन सभी समस्याओं से राहत मिलती है।