By rochita 

सोते वक्त पैर की नस चढ़ जाए तो क्या करें, जानिए।

उठते-बैठते या अंगड़ाई लेते समय शरीर के किसी भी हिस्से की नस चढ़ जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं। नस पर नस का चढ़ना आम समस्या है। ऐसे में कुछ देसी उपाय अपनाकर इस दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

अगर बाएं पैर पर नस चढ़ जाए तो दाएं हाथ की उंगली से कान के निचले जोड़ को दबाएं। इसी तरह दाएं पैर की नस चढ़ने पर बाएं हाथ की उंगली से कान का पॉइंट दबाएं।

नस चढ़ने पर कम से कम 3 से 15 मिनट तक प्रभावित हिस्से पर बर्फ की सिकाई करें।

नस चढ़ने पर किसी भी तेल को हल्का गुनगुना कर लें और उससे हल्के हाथों से मालिश करें।

मसल्स की मालिश करें, राहत मिलेगी।

सोते समय पैरों के नीचे तकिया रख कर सोएं।

दिन में तीन बार कम से कम 15 मिनट तक बर्फ की सिकाई करें।

मुंह में नमक रखकर नस चढ़ने वाले हिस्से को स्ट्रेच करें।

बॉडी में पोटेशियम की मात्रा कम न होने दें