By rochita

चोट लगने या छिलने-कटने पर घाव ठीक करने के घरेलू उपाय।

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं इसलिए ये चोट लगने या छिलने-कटने पर आपके बड़े काम आ सकता है।

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होने के कारण ये घाव को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। नीम में फैटी एसिड होने के कारण ये कोलेजन का निर्माण तेजी से करता है, जिससे डैमेज टिशूज तेजी से रिकवर होते हैं।

 घाव पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए पौधे से एलोवोरा की ताजी पत्ती को तोड़कर इसका जेल निकालें और फिर घाव पर लगाएं।

हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण के कारण ये घाव को ठीक करने में मदद करता है। खून बहने की स्थिति में भी हल्दी को इस्तेमाल किया जा सकता है। ये घाव को जल्दी भरने में मदद करता है।

ऐसे में कट पर या जहां से खून निकल रहा हो वहां चीनी डाल दें। चीनी ना सिर्फ खून रोकने में मदद करता है बल्कि बहते खून को सोख भी लेता है। 

चोट लगने पर ठंडे पानी से भीगा हुआ कपड़ा घाव पर बांध लें। कपड़े को गीला ही रखें, घाव जल्दी ठीक हो जाता है।

तुलसी के सूखे पत्तों को पीसकर सूंघने से नाक में लाभ होता है। तुलसी की पत्तियों को सुखाकर बारीक पीसकर कपड़े से छान लें। फिर इसे घाव पर छिड़कें, घाव भर जाएगा। तुलसी के पत्ते पीसकर भी घाव पर लगा सकते हैं।

चोट के दौरान अनानास खाते हैं और जूस पीते हैं, तब आपका जख्म काफी जल्दी भर जाएगा।

सरसों के तेल में हल्दी गर्म कर लें। फिर इसे चोट पर रखकर पट्टी से बांध दें, कुछ ही समय में आराम मिल जाएगा।