By rochita

प्राकृतिक तरीके जो दिला सकते हैं चेहरे पर गुलाब जैसा नेचुरल ब्लश

थोड़ी चीनी लेकर इसमें कुछ बूंद गुलाब जल मिला लें। अब इससे सर्कुलर मोशन में गालों पर मसाज करें।

आधा चम्मच अरारोट पाउडर को आधा चम्मच कोकोआ पाउडर के साथ मिला लें। अब इसमें जितना पिंक टिन्ट आपको चाहिए उसके हिसाब से हिबिस्कस पाउडर मिला लें। इसे एक सूखे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें और ठंडी जगह पर रखें।

गुलाबी गाल पाने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल सालों से किया जाता रहा है तो क्यों ना आप भी इसे ट्राय करें।

एक कॉटन पैड की मदद से अपने गालों पर थोड़ा विनेगर लगाएं। इसके सूखने दें और फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिनों के बाद आपके चेहरे पर गुलाबी रंग यानि नेचुरल ब्लश दिखने लगेगा।

अगर आपके पास समय कम है और आपको तुरंत बाहर जाना है तो आप इस तरीके को अपना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल अपने गालों को एक ही जगह पर बार-बार पिंच करना है यानि उंगलियों से दबाना है।

रोज खूब सारा पानी पिएं। इससे आपकी स्किन हेल्दी दिखेगी और नेचुरली ग्लो करेगी। साथ ही स्किन में नेचुरल ब्लश भी आएगा।

अपने चेहरे को गर्म पानी से धोने से आपके गालों पर गुलाबी रंगत पाने में मदद मिल सकती है।

एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हलके हाथों से गोलाई में मलें.

रोज़ वॉटर स्‍प्रे करें रोज़ वॉटर आपकी डल स्‍किन को और भी फ्रेश कर देता है. यह आपकी स्‍किन को हाइड्रेट करता है.