By rochita

घर पर बनी वैक्स से हटाए अपने अनचाहे बाल

एक सॉस पैन में आप 1.5 कप चीनी, 1/2 कप नींबू का रस, एक चुटकी हल्दी (एंटीसेप्टिक की तरह काम करेगी) और 1 कप पानी लें।

इस मिश्रण को धीमी आंच पर गैस पर रखें। इसे लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने दें।

जब शुगर का कलर हनी की तरह हो जाए तो आप इसे चेक करें। एक कटोरी में पानी लें और वैक्स की एक बूंद कटोरी में डालें।

यदि वैक्स कटोरी में नीचे बूंद की तरह जम जाए तो समझ लें कि वैक्स तैयार है।

  यदि वैक्स कटोरी में फैल जाए तो इसे थोड़ा और पकाएं। वैक्स जब गाढ़ी हो जाए तो इसे एक सूखी कटोरी में डाल दें।

तो लीजिए हो गई वैक्स तैयार। यदि आप वैक्स ज्यादा बना रहीं तो इसे एयरटाइट डिब्बे में रखें ताकि नमी से बची रहे।

एक पुरानी जींस को स्ट्रिप्स के शेप में काट कर रख लें। डेनिम के कपड़े से सबसे अच्छी वैक्सिंग होती है

वैक्स हमेशा सूखी स्किन पर लगानी चाहिए। स्किन पर पहले पाउडर लगा लें तब वैक्स लगाएं।

वैक्स हमेशा बाल उगने की दिशा में लगाएं और इस पर स्ट्रिप लगाकर आप उसे निकालते समय उल्टी दिशा में खींचे।