By rochita

 मोतियों जैसे दांत पाना चाहते है ,तो इन चीज़ों का करे इस्तेमाल 

बेकिंग सोडा इस्तेमाल करें एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी  मिलाकर पेस्ट बना लें।इसके बाद  इस पेस्ट को टूथब्रश पर लगाकर कुछ मिनट तक दांतों को ब्रश करें।

ऑयल पुलिंग करें 1 बड़े चम्मच तिल, नारियल या जैतून के तेल को अच्छी तरह से मिला लें। फिर  तेल के इस मिक्चर को अपने मुंह में भरकर करीब 20 मिनट तक घूमाएं।

एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल करें दांतों के पीलेपन से परेशान रहते हैं तो इसके लिए एक्टिवेटेड चारकोल मददगार साबित हो सकता है।

नीम  नीम के पाउडर से ब्रश करके दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं

नींबू के छिलके का करे इस्तेमाल नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे दांतों में घिसने से दांतों का पीलापन खत्म होता है और दांत चमकदार होते हैं.

सेब का सिरका सेब का सिरका आपके दांतों का पीलापन हटाकर, आपको सफेद और चमकदार मुस्कान दे सकता है.  

 केले का छिलका  केले के छिलकों का उपयोग भी दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए किया जाता है.

लौंग और दालचीनी लौंग और दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह के कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं और दांतो में चमक लाते है

हल्दी और सरसों का तेल  एक चम्मच सरसों के तेल में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं फिर इसे अपनी उंगलियों से दांतों पर लगाएं, कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।