By rochita

जूतों से आ रही है तेज बदबू तो करे यह घरेलु उपाय 

जूतों से आने वाली बदबू से आप परेशान न हो बल्कि घर में ही मौजूद चीजों से आप इसका बड़ी आसानी से निजात पा सकते हैं।

सफेद सिरका सिरके को पानी में डाल कर जूतों को धो लें।पैरों की दुर्गंध को दूर भगाने के लिए भी सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 लैवेंडर ऑयल जूतों के अंदर एक दो बूंदें लैवेंडर ऑयल डाल दें। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसके कारण बदबू आना दूर हो जाता है।

टी-बैग टी बैग्स को जूतों के अंदर कुछ देर के लिए रख दें। ऐसा करने से जूतों की बदबू से छुटकारा मिल सकता है।

बेकिंग सोडा हर रात को जूतों में बेकिंग सोडा छिड़क दें और फिर इसे सुबह उठकर साफ कर लें। ऐसा करने से जूतों से बदबू  आना दूर हो जाएगी।

चावल का पानी चावल का पानी से भी जूतों की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।

फल का छिलका जूते के अन्दर सिट्रिक फल के छिलके डालने से बदबू दूर हो जाती है।

 जूते गीले हो गए हैं अगर किसी कारण जूते गीले हो गए हैं तो उन्हें ड्रायर से सुखा लें या फिर धूप में रख दें।

इस बात का रखें ध्यान बेहतर होगा की आप हर रोज एक ही जूता पहनने से बचें। कोशिश करें कि 2 से 3 जोड़ी जूतों को अपने पास रखें।