By rochita 

इन घरेलू नुस्खों से पाएं आराम और मिलेगा नाखून के दर्द से छुटकारा।

हाथों-पैरों में नाखून न हो तो हम कैसे लगेंगे। आपके अच्छी पर्सनालिटी की खूबसूरती ही ढल जाएगी। हर महिला सुंदर और आकर्षक नाखून चाहती है। लेकिन, कई बार इन नाखूनों में दर्द की समस्या हो जाती है।

नारियल के तेल से हम नाखूनों में हो रहे दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि, नारियल का तेल एंटीफंगल होता है, इसे आप अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है ऐसे में ये नाखूनों में हो रहे दर्द के साथ ही संक्रमण की भी समस्या को दूर करने में मदद करेगा।

दो बूंद अजवाइन के तेल में एक चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा लें। इससे नाखूनों में दर्द की समस्या से आराम मिलेगा साथ ही आपके नाखून स्वस्थ रहेंगे।

नाखून में हो रहे दर्द और फंगस को हटाने के लिए 1 कप सिरके को एक कप पानी में मिला कर नाखूनों को 20 मिनट तक उसमें डुबोकर रखने से आराम मिलता है।

नाखूनों में दर्द की समस्या होने पर बेकिंग सोडा में नींबू का रस निचोड़ कर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें और उसे अपने नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

नींबू के एक पतले टुकड़े को काटकर अंगूठे पर पट्टी के सहारे बांध लें और उसे रातभर लगा छोड़ दें। करीब सप्ताह भर ऐसा करने से आपको इस प्रकार के दर्द से राहत मिलेगी।

नाखून के किनारों की स्किन पर जैतून के तेल में रूई भिगोकर लगाएं या फिर नीलगिरी, लैवेंडर, और पुदीना के तेल की कुछ बूदें नाखून के बीच में डालें।

नाखून को बढ़ाने की गलती न करें क्योंकि जब नाखूनों को ट्रिम करने का समय आता है तो लोग अक्सर गलती कर बैठते हैं और उन्हें सीधे-सीधे काट लेते हैं। कभी भी नाखून को काटते वक्त कोनों को न छोड़ें।