By rochita 

खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

यदि आप खुजली से बहुत परेशान हैं तो इसके लिए दवा दुकान से कोलाइडल ओटमील ले लें. इसे नहाने वाले पानी में डाल दें और इस पानी से नहा लें.

एपल विनेगर को पानी में मिला दें और इसे कॉटन बॉल के सहारे प्रभावित जगह पर लगाएं. विनेगर में एसिटिक एसिड होता है जो खुजली वाले परजीवी को मार देता है.

खुजली वाली जगह पर एलोवेरा या पेट्रोलियम जेली को लगाएं. कुछ दिनों तक ऐसा करने से खुजली गायब हो जाएगी.

नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिला दें और इसे पूरे शरीर में लगाएं. कुछ दिनों तक ऐसा करने के बाद प्रभावित जगह पर लगाते रहे

बेकिंग सोडा से भी खुजली को खत्म कर सकता है. एक-दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं.

टी ट्री ऑयल एंटी-इंफ्लामेटरी होता है जो खुजली से राहत दिलाताहै.

शरीर पर नीम की पत्तियों को पीस कर भी लगा सकते हैं या इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के एंटी बैक्टीरियल गुण खुजली को कम करते हैं.

हल्दी को नीम के तेल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाएं. कुछ देर रखने के बाद धो लें

शरीर पर नारियल का तेल लगाने पर खुजली में आराम मिलता है. इसके साथ ही नारियल का तेल लगाने पर आपको ठंडक भी महसूस होगी.