By rochita 

फटे होंठों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

गुलाब जल गुलाब जल में ग्लिसरीन मिक्स करके होंठों पर लगाने से ड्राई लिप्स की समस्या से राहत मिल सकती है।

फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होता है, जो होंठों को फटने और सूखने से बचाता है।

कॉटन को नारियल तेल में डुबोकर अपने होंठों पर लगाएं। दिन में 4-5 बार इसका इस्तेमाल करने से आपके लिप्स ड्राई नहीं होंगे।

होंठो पर घी लगाने से होंठ जल्दी सूखते नहीं है और गुलाबी भी होने लगते हैं।

खीरा होंठों को सूखने से बचाता है और मुलायम भी बनाता है। खीरे के रस को 10 से 15 मिनट के लिए अपने होठों पर लगाएं। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें।

फटे होंठों से परेशान रहते हैं तो इसके लिए रोज सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाएं.

होंठों पर मलाई लगाने से होंठ मलाई जैसे मुलायम हो जाते हैं. रोज सोने से पहले लिप्स पर मलाई लगाकर मसाज करें.

फटे होंठों का घरेलू इलाज करने के लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है। ऐसे में एलोवेरा का उपयोग फायदेमंद हो सकता है।

चीनी बेहतरीन एक्सफोलिएटर होती है, जो फटे होंठों की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकती है