By rochita 

एसिडिटी की समस्या से हैं परेशान, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय।

अत्यधिक तैलीय और मसालेदार भोजन करने से पेट में पित्त के बढ़ने से एसिडिटी की शिकायत हो जाती है और पेट में जलन एवं खट्टी डकारों का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है।

 टमाटर भले ही खट्टा होता है लेकिन इससे शरीर में क्षार की मात्रा बढ़ती है और इसके नियमित सेवन से एसिडिटी की शिकायत नहीं होती।

खाने के बाद नियमित रूप से एक कप अनानास के रस का सेवन करें।

 तैलीय एवं मिर्च-मसालेदार भोजन से दूर रहें, जितना हो सके सादा एवं कम मसाले वाला भोजन करें।

पेट भर भोजन के बाद तुरन्त न सोए। सोने से लगभग दो घंटे पहले ही भोजन कर लें।

 सुबह उठकर नियमित रूप से 2–3 गिलास ठंडा पानी पिए तथा उसके लगभग एक घंटे तक कुछ न खाए।

चाय और कॉफी का सेवन कम से कम करें।

एक ही बार में बहुत सारा खाना खाने की बजाय कम मात्रा में 2–3 बार खाए।

अनार और आँवला को छोड़कर अन्य खट्टे फलों से परहेज करना चाहिए।