By rochita 

लिवर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए इन बातों का रखें ख्याल।

नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से फैटी लीवर की समस्या कम हो सकती है।

लीवर को फिट रखने के लिए अनाज, फल, सब्जियां, बीन्स, दूध और तेल के साथ फाइबर युक्त खाना खाएं।

लीवर को बेहतर ढंग से काम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ की आवश्यकता होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिये।

तले हुए खाद्य पदार्थों में बहुत अधिक सैचुरेटेड फैट होता है। जिसे खाने से आपके लीवर को अपना काम करने में मुश्किल हो सकती है। ऐसे में तली-भुनी चीजों से परहेज करें।

अगर आपको लीवर में थोड़ी सी भी तकलीफ है तो शराब का सेवन बिल्कुल न करें।

लिवर को हेल्दी रखना है तो सभी तरह के पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड जैसे बिस्किट, कुकीज, मट्ठी, पेस्ट्री, केक, आइसक्रीम, भुजिया और चिप्स खाना बंद कर दें.

लिवर को हेल्दी बनाना है तो ज्यादा पेनकिलर जैसे कॉम्बिफ्लेम, ब्रूफेन, वॉवरेन आदि के सेवन से बचें.

स्टेरॉइड का ज्यादा इस्तेमाल करना भी लिवर, हार्ट और किडनी के लिए हानिकारक है.

खाने में मेथी, लहसुन, प्याज, हल्दी, सोयाबीन जैसी चीजें जरूर शामिल करें. इससे कॉलेस्ट्रॉल कम होता है और लिवर हेल्दी बनता है.