जानिए इमली के जूस के फायदे 

By rochita

दिल के लिए अच्छा इमली का पानी एंटीऑक्सीडेंट से समृद्ध है जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीडेटिव क्षति को कम करने में मदद करता है

टॉन्सिल से राहत दे ऐसे में इमली का पानी काफी गले के दर्द से राहत पहुंचाता है।

ज्वाइंडिस दूर करे पीलिया दूर करने में भी इमली का पानी काफी फायदेमंद है। इमली के पानी का इस्तेमाल करने से ज्वाइंडिस को दूर करने में मदद मिलती है।

एनीमिया से राहत दे एनीमिया से राहत देने में भी इमली काफी मददगार साबित होती है। इमली में काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है।

फोड़े-फुंसी से राहत दे फोड़े-फुंसी से राहत देने में भी इमली काफी मददगार साबित होती है। इसके लिए इमली के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कब्ज में फायदेमंद कब्ज की समस्या में इमली के पानी काफी फायदेमंद है। ये जहां मेटाबोलिज्म को तेज करता है, वहीं बॉवल मूवमेंट में भी तेज़ी लाता है।

लिवर के लिए फायदेमंद इसका सेवन लिवर को साफ करने और इसकी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।