By rochita
शरीर के घाव भरने के लिए यह शरीर के घाव भरने में भी सहायक है। साथ ही पत्थरचट्टा रक्त की शुद्धि कर चर्म रोगों से बचाता है।
किडनी से संबंधित समस्या किडनी के रोगी को इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर और ठंडा कर, उसमें शहद मिलाकर दिन में दो बार पिलाना चाहिए।
फोड़े, गांठ या सूजन के के लिए 3-4 पत्थरचट्टा के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट फोड़े, गांठ और सूजन वाली जगह पर लगाएं।
गॉल ब्लेडर की पथरी के इलाज के लिए महिलाओं को पित्त की पथरी होती है पत्थरचट्टे के सेवन से इससे भी निजात पा सकती हैं। इसके 8-10 पत्तों को कूट-पीसकर चटनी जैसा बना लें।
खूनी दस्त के इलाज के लिए पत्थरचट्टे का इस्तेमाल आप खूनी दस्त को रोकने के लिए भी कर सकते हैं।
उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए अगर आप उक्त रक्तचाप से पीड़ित हैं, तो उसके लिए आप पत्थरचट्टे का सेवन कर सकते हैं।