By rochita
बेहद खूबसूरत नीले रंग के अपराजिता के फूल लोगों के लिए पूजापाठ के लिए बहुत पसंद आते हैं. ये फूल अपनी ब्यूटी के साथ साथ हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं.
एलोवेरा में मौजूद न्यूट्रिएंट्स स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
पुदीने इसमें मौजूद विटामिन A और C के अलावा एंटी-इंफ्लेमेंटरी कूलिंग और सूदिंग प्रोपर्टीज़ होती है, जो स्किन की कई परेशानियों को खत्म करने में असरदार होती हैं।
गिलोय का काढ़ा या जूस बुखार को कम करने और शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करता है।
पत्थरचट्टा का पौधा देखने में जितना सुन्दर है उठना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी इसलिए ये गार्डनिंग के लिए बेस्ट है
लेमन ग्रास का पौधा पेट में हो रही सूजन, अपच और गैस्ट्रिक अल्सर जैसी समस्या को कम करता है। लेमन ग्रास की चाय को पीना बहुत असरदार है।
नीम के फायदे सैंकड़ों हैं और इसका हर भाग आप इस्तेमाल में ला सकते हैं। जहां नीम की पत्तियां त्वचा को स्वस्थ रखने और खून को साफ करके का काम करती हैं