By rochita 

रोज़ रात को चेहरे पर लगाएं कच्ची हल्दी वाला दूध, त्वचा में आएगा गज़ब का निखार।

दूध और हल्दी दोनों को त्वचा के लिए बेहद खास माना गया है। इन दोनों में मौजद पोषक तत्व त्वचा संबंधी तमाम समस्यायों का एक बेहतरीन इलाज हैं।

हल्दी और दूध को नियमित रूप से त्वचा पर अप्लाई कर स्किन में प्राकृतिक चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है।

हल्दी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट कम्पाउंड है जो ब्लैक स्पॉट, दाग-धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम कर सकता है।

एक्ने बैक्टीरिया आपकी त्वचा पर गंभीर प्रकार के मुहांसे पैदा कर सकते हैं। इन मुहांसों के इलाज के तौर पर दूध और हल्दी का मिश्रण बेहद कमाल का साबित होगा।

आपकी त्वचा अक्सर यूवी किरणों और पर्यावरण प्रदूषण के संपर्क में आती है। यह त्वचा के प्राकृतिक ऑयल संतुलन को बिगाड़ देता है और आपकी त्वचा में तमाम समस्याएं नजर आ सकती हैं

हल्दी में करक्यूमिन नमक कंपाउंड मौजूद होता है, यह एक उच्च एंटीऑक्सीडेंट है जो आपके कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी को बरक़रार रखता है।

आंखों के आसपास काले घेरे त्वचा की एक आम समस्या है। नींद की कमी, अस्वास्थ्यकर खान-पान, हाइपरपिग्मेंटेशन या कंप्यूटर या मोबाइल फोन के सामने बहुत अधिक समय बिताने से आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं।

इससे सूजन कम हो जाती है और आपकी आंखों के आसपास की त्वचा पर हुआ कला रंग हल्का हो जाता है

एक्ने अपने बाद त्वचा पर हल्के काले या गहरे लाल रंग के जिद्दी निशान छोड़ जाते हैं। इस स्थिति में रात को दूध और हल्दी का मिश्रण अप्लाई करने से इन्हे कम करने में मदद मिल सकती है