By rochita 

अदरक पानी पीने के फायदे।

सर्दियों में अदरक का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है ताकि वह शरीर को गर्म रखे.

खाली पेट अदरक का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है. जब आपका मेटाबॉलिज्म ठीक से काम करता है तो दिन भर सामान्य काम करते समय भी कैलोरी बर्न होती है.

खाली पेट अदरक के पानी पीते हैं, तो यह ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है. साथ ही आपके डायबिटीज को कंट्रोल करने का काम करता है.

अदरक का पानी शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है. साथ ही यह शरीर से गंदगी निकालता है. अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्री रेडिकल्स से लड़ने में कामयाब होता है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण हो सकता है.

रोजाना अदरक का पानी पिएं यह शरीर के सूजन को कम करता है. अदरक सूजन और उससे जुड़ी बीमारी को दूर करता है.

अदरक का पानी अपच, कब्ज, सूजन, उल्टी, दस्त और मतली जैसी समस्याओं को दूर करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

अदरक का पानी हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों के खतरे को कम करने के साथ-साथ दिल से जुड़ी बीमारी का जोखिम कम करता है.

कील-मुंहासे जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो अदरक के पानी का सेवन करें.

अदरक में पाए जाने वाले गुण शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकालने और स्किन को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं.