By rochita 

काली गर्दन को साफ करने का घरेलू उपाय।

चेहरा बेहद निखरा और दमकता नजर आए लेकिन गर्दन पर कालापन दिखे तो सब सुंदरता धरी की धरी रह जाती है.

बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है.

शहद और नींबू का पेस्ट भी काली गर्दन को साफ करने में काफी कारगर साबित हो सकता है.इसे कम से कम 15 मिनट तक गर्दन पर ही रहने दें. इस के बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश कर ले.

हल्दी और दूध से भी डार्क नेक ट्रीटमेंट की जाती है.इस पैक को गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें. फिर 15 मिनट बाद स्क्रब करते हुए इसे धो लें. हफ्ते भर इसे इस्तेमाल करने से आपकी गर्दन साफ हो जाएगी.

हल्दी और दही का पैक लगाकर भी गर्दन पर जमा मैल हटाया जा सकता है.

टमाटर के इस्तेमाल से भी गर्दन के कालेपन को दूर किया जाता है. क्योंकि इसमें स्किन लाइटनिंग गुण पाए जाते हैं.

ऑलिव ऑयल और नींबू के रस को मिलाकर शीशी में बंद करके रख लें. इसे रोज रात सोने से पहले गर्दन पर लगा लें. गर्दन का कालापन दूर होने में मदद मिलेगी.

नेचुरल ब्लीच की तरह काम करने वाला आलू का रस टैनिंग और मैल को तेजी से छुड़ाने में असरदार होता है.

अनेक घरेलू उपायों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता ही है. इसे गर्दन का कालापन दूर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.